जमशेदपुर :- मानगो एनएच 33 आशियाना की रहने वाली निलिमा दास ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपने पति के अलावा ससुराव के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का एकम मला मानगो थाने में दर्ज कराया है. मामले में आरोपी पति राकेश दास के अलावा रिश्तेदारों में प्रिया दास को भी बनाया गया है. निलिमा का कहना है कि उसे शादी के बाद से ही ससुरालवालो प्रताड़ित कर रहे हैं. दहेज लाकर नहीं देने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी उसे दी जा रही है. अंततः तंग आकर उसने मानगो थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि 9 और 10 मई की है. इस बीच जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तब पुलिस तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News Bharat 20