जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र से दहेज के लिये बहू की हत्या करने का एक मामला सामने आया है. मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बजरंग टोला का है रूबी देवी (42) का शव गुरुवार की शाम को फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. इसके बाद ससूराल के लोग उसे लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे थे. जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मयका पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही मायका पक्ष के लोग भी शहर पहुंच गये हैं परसुडीह थाने में हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.लिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
पुलिस का कहना है कि रूबी की शादी वर्ष 2003 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससूरालवाले दहेज के लिये रूबी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इसकी जानकारी रूबी बराबर अपने माता-पिता को फोन करके देती थी. गुरुवार की शाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ. मायका पक्ष का आरोप है कि ससूरालवालों ने मिलकर रूबी की हत्या की है. इसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिये शव को फंदे पर लटका दिया गया था.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जब पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी थी, तब शव को टाटा मोटर्स अस्पताल में पहुंचा दिया गया था. मायका पक्ष की ओर से हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.
मायका पक्ष के लोग बिहार के सहरसा गोतमनगर वार्ड 12 के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में रूबी के पिता माधो प्रसाद राय के बयान पर परसुडीह थाने में परसुडीह दयाल सिटी पार्वती नगर के रहने वाले पति सीताराम कामत, सावित्री देवी उर्फ केली देवी, मुन्ना कामत और बउआ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जब पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी थी, तब शव को टाटा मोटर्स अस्पताल में पहुंचा दिया गया था. मायका पक्ष की ओर से हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20