जमशेदपुर:- झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी की अगुवाई वाली भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप स्टेज 3 में फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
विश्वकप की यह फाइनल टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालिफायर के रूप में भी बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक मैच थी। इस शानदार उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही झारखंड की बेटियों ने साबित किया है कि वे किसी से कम नही है। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने झारखंड के साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है।
उन्होंने तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी और उनके प्रशिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।