जमशेदपुर (संवाददाता ):-गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित छठीं और सातवीं राष्ट्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने उल्लेखनीय उपलब्धि पाई है। योग विभाग के समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि छठवीं राष्ट्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का विषय था- सकारात्मक चिंतन के लिए योग : कोविड-19 महामारी के संदर्भ में। जिसमें पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी की छात्रा तरुणा नेवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ‘नई शिक्षा नीति और योग’ विषय पर आयोजित सातवीं राष्ट्र स्तरीय निबंध प्रतियोगिता वीमेंस कॉलेज की पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी की छात्रा वाई. रजनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रभारी प्राचार्या डॉ. सबीहा यूनुस ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र और नगद राशि दोनों छात्राओं को दिया और कहा कि ऐसी होनहार छात्राओं ने काॅलेज परिवार सहित पूरे जमशेदपुर का मस्तक ऊंचा किया है। योग विभाग के समन्वयक व शिक्षकगण ने भी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)