जमशेदपुर:- बागबेड़ा पुलिस ने आज सुबह 10 बजे बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रधान टोला के रहने वाले बरजो प्रमाणिक (45) का शव नदी के घाट से बरामद किया है. उसके बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह सुबह शौच करने जाने की बात कहकर घर से निकला हुआ था. इसके बाद परिवार के लोगों को पड़ोस के लोगों ने बड़ौदा घाट से शव बरामद होने की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने शव की पहचान की. सूचना पाकर पुलिस ने शव का मुआयना करने के बाद पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं मृतक का बेटा का कहना है कि उनके पिता मजदूरी करने का काम करते थे. रोजाना की तरह से शौच करने के लिये घर से निकले हुये थे. पुलिस का मानना है कि पैर फिसलने से बरजो नदी में गिर गया होगा.
Reporter @ News Bharat 20