

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- विश्व बहरापन दिवस का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र कोचस प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई है इस अवसर पर डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे बहुत से बहरापन व्यक्ति उपलब्ध है जिनको जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा दिए गए लाभों से वंचित रह जाते हैं! कुछ व्यक्ति जन्म से बहरा होते हैं तथा कुछ व्यक्ति कालान्त मैं बाहर आधात से कुछ व्यक्ति कान की बीमारी से ग्रसित होकर बहरा हो जाते हैं! बहरापन वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा मुहैया सुविधा में हीयरींग हेड मशीन तथा कान के उपचार करा कर बहरापन से मुक्त किया जाता है! डॉ कुमार ने आम जनो से अपील किये है कि सरकार द्वारा दिए गए सुबिधा का लाभ ले सकते है! इस अवसर पर उपस्थित स्वा0 प्रबंधक इरफान खान ,उप कृष्णा प्रसाद सिंह, एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे!

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)