देवघर में शुरू हुआ विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला, मंत्री बादल पत्रलेख ने किया उद्घाटन

Spread the love

Jharkhand Deoghar Shravani Mela 2023 : झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला  शुरू हो चुका है. ये देश के सबसे बड़े मेलों में से एक है. श्रावण मास शुरू होने के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. इसके तहत कावंड़िए बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर करी दूरी तय कर देवघर के बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे, जो 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. ये मेला इस बार दो महीने तक चलेगा.

देवघर के बैद्यनाथ धाम में वर्ष भर शिवभक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन सावन महीने में ये पूरा क्षेत्र केसरिया पहने शिवभक्तों से पट जाता है. भगवान भेालेनाथ के भक्त 105 किलोमीटर दूर बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में बह रही उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर कांवड़ लिए पैदल यात्रा करते हुए यहां आते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं. इस लंबी दूरी में कांवड़ियों के लिए कई पड़ाव हैं. इन पड़ाव स्थलों पर कांवड़ियों के विश्राम के लिए विभिन्न सुविधाओं से युक्त सरकार की तरफ से और गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से पंडाल लगाए गए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *