जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर ऑडियो वीडियो हाल में योगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रिय महालिक ने सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्रों का स्वागत किया और योग के बारे में बताया, उन्होंने सभी को योग से जुड़ने की सलाह दी योग हमारी एक वैदिक परंपरा है योग के द्वारा हम अपने आप को फिट रख सकते हैं और कई तरह की बीमारियों को हम योग से दूर भी कर सकते हैं। प्राचार्य ने सभी को प्रत्येक दिन कम से कम आधे घंटे योग करने की सलाह दी उन्होंने कहा यदि आप सुबह में योग नहीं कर सकते हैं तो आप कार्यालय में भी बैठ कर कर सकते हैं। योग शिक्षक के रूप में महाविद्यालय के लेखापाल श्री सुशांत रावत एनएसएस के स्वयंसेवक रितेश शर्मा एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार थे। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा लिंडा ने दिया।
Reporter @ News Bharat 20