झारखंड :- झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति बगुन्हातु शाखा द्वारा श्री श्री मां मनसा पूजा में उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि *राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड रविदास समाज केंद्रीय समिति के मुख्य केंद्रीय महासचिव श्याम बाबु दास सम्मिलित हुए।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं समाज के केंद्रीय महासचिव श्याम बाबु दास ने कहा कि मां मनसा कलियूग का देवता है इसे सच्चे मन से पूजा करने पर धन धान्य,वंश तथा सुख की प्राप्ति होती है। इस तरह के पूजा पाठ के आयोजन से आपने आप को शांति प्रदान होता है और साथ में समाज के लोगों को आपसी भाईचारा सदभवना के साथ रहने का संदेश भी देता है। साथ ही उन्होने मां मनसा देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिए एवं क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना किए।
इस शुभ अवसर पर समाज के केंद्रीय संरक्षक जर्मन दास, मदन दास शाखा समिति के अध्यक्ष तापस दास,अमित दास, मानिक दास,सबूर दास,राजू दास, कार्तिक दास,लाटू दास,अर्जुन दास, सुरेश दास,उत्तम दास,गौतम दास, तरौनी दास,रविदास,सुमित दास,निमाई दास,एवं समाज के भारी संख्या उपस्थित थे।