सरायकेला-खरसावां: काशी साहू कॉलेज सरायकेला में आज योजना विभाग अंतर्गत DPO UID तथा इस एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) पर नियुक्ति हेतू लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र का उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला नें निरीक्षण कर विधी व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो की DPO UID के लिए चयनित कुल 19 आवेदन मे आज 15 अभ्यार्थियों नें भाग लिया तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) के लिए चयनित कुल 68 आवेदन मे 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्मिगण उपस्थित रहें।