महिला होने का गलत फायदा और चुनाव को बाधित करने के साथ-साथ मारपीट कर घायल कर झूठा मुकदमा कर भयादोहन कर रही महिलाकर्मी – कन्हैया सिंह

Spread the love

बागबेड़ा/गड़ाबासा:- सोमवार को दोपहर 12 बजे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिल कर 27 मई को गराबासा के बूथ संख्या 64,65 मे एक षडयंत्र के तहत चुनाव बाधित करने के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दिनांक 27 मई को बागबेड़ा के गाराबासा के बूथ संख्या 64 एवं 65 मे शांति पूर्वक मतदान चल रहा था परंतु एक साजिश के तहत दिन के 12 बजे कौशल मंडल के परिवार द्वारा उन्हें उकसा कर महेश सिंह के साथ मारपीट करवाया गया और चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया गया। महेश सिंह एक घर के बरामदे में बैठे हुए थे कि उनपर अचानक से कौशल मंडल उनका पुत्र अमित मंडल, 3 पुत्री , पत्नि बेबी मंडल और भतीजा सभी दडे लाठियां लेकर हमला कर दिए बीच बचाव करने वाले सभी लोगों पर उनलोगों ने हमला किया यहां तक कि आपके महिला आरक्षी को उनकी लड़की ने दांत काट लिया जो इलाजरत है और अपना सर दीवार मे मारकर फोड़ लिया और महेश सिंह सहित कई अन्य लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया। पूर्व मे भी यह परिवार एक 72 वर्ष के बुजुर्ग पर छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। पूरी बस्ती इस परिवार से त्रस्त है। इस पूरे प्रकरण मे एक साजिश की शंका है जो उचित एवं निष्पक्ष जांच करने पर सामने आएगी और कौन कौन लोग है इस साजिश के पीछे यह भी पता चलेगा उक्त अवसर पर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच होने का आश्वशन दिया और जल्द ही उचित कार्रवाई करने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *