

आदित्यपुर :- आदित्यपुर में रोड नंबर 32 में केसरी गैस गोदाम के समीप श्री श्री 108 कृपा निधान नाथ बालाजी हनुमान मंदिर कमिटी के द्वारा रायडीह बस्ती में माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ का आयोजन आज से किया गया। जिसमें बस्ती के लोग सहर्ष शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर जलभरी में भाग लिए। बता दें कि यज्ञ की शुरुआत आज दिन सोमवार से हुआ जो की दिनांक 10 फरवरी दिन शुक्रवार तक चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ के लिए आचार्य कृष्णा पांडे , आचार्य पंडित मनोज ओझा और यज्ञाधीश पंडित अजय उपाध्याय की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। साथ ही पूरे कमिटी के लोग इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।


Reporter @ News Bharat 20