जमशेदपुर (संवाददाता ):- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व झारखंड प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने दुनिया में योग और भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठित करने व सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 193 देशों की सहमति से योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया। योग के द्वारा सम्पूर्ण विश्व निरोगी बने, इसके लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में न केवल अपने भारत देश में बल्कि पूरे विश्व में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की वह कला है जिसके द्वारा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निहित होता है। आज योग घर-घर तक पहुंचकर लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)