जमशेदपुर:- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर “मंगलम सिटी”आदित्यपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंगलम वासियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न योग क्रियाओं के साथ साथ योग गुरुओं का सम्मान और स्वास्थ्य संबंधित बातें भी बताई गई। योग गुरु’ के रूप में आदरणीय प्रमोद जी (टाटा स्टील), आदरणीया किरण जी (आशियाना)और आदरणीय प्रवीण जी ( मंगलम) से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन “आसनम” योग ग्रुप , मंगलम द्वारा किया गया था। मंगलम वासियों के साथ साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मिथिलेश सिंह, मिथिलेश पांडे, कमलेश पांडे, दिलीप जी, आलोक जी, बड़े भाई आनंद जी, विश्वजीत शर्मा जी, राज, महेश लखोटिया, कृष्णा लखोटिया, सुरेश जी, संजय जैन, राजीव मिश्रा, रजनीश सिंह, आयुष कांटिया और अजय मुस्कान जी विशेष योगदान रहा।
Reporter @ News Bharat 20