गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक योगेंद्र प्रसाद यादव पंचतत्व में हुए विलीन,

Spread the love

आदित्यपुर: समाज के पुरोंधा , कुशल इंजीनियर, गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय आदित्यपुर व सिमरी बख्तियारपुर के संस्थापक महान समाजसेवी सहृदय महान शिक्षाविद इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव का आकस्मिक निधन 78वर्ष की अवस्था में आज दिनांक 1 फरवरी 2023 माघ शुक्ल एकादशी दिन बुधवार को सुबह हुआ l ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा परिवार के हर सदस्य को इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति एवं साहस प्रदान करेंl वे अपने पीछे 2 पुत्र पुत्र वधू एवं पोता पोती को छोड़कर चले गए हैं l बड़ा पुत्र इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु एवं छोटा पुत्र डॉक्टर ओपी आनंद समाज के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्व है .


स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव का जन्म बिहार के सहरसा जिले के खमौती ग्राम में एक मध्यम वर्गीय परिवार में 1जनवरी 1945 को हुआ l बाल्यावस्था से ही वे जीवट थेl वे जमशेदपुर के टायो कंपनी में ख्याति प्राप्त इंजीनियर रहेl उन्होंने 5 सितंबर 1993 को 7 बच्चों से गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर विद्यालय की स्थापना की जिसमें इनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परंतु वे जीवट प्राणी थे भिन्न-भिन्न कठीनाओं का सामना करते हुए आज गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर सीबीएसई प्लस टू स्कूल तथा सिमरी बख्तियारपुर बिहार में लब्ध प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल स्थापना कर शिक्षा के प्रति अपने अनुपम योगदान से समाज को प्रतिष्ठित किए तथा अनेकों परिवारों को रोजगार के साथ शिक्षा मुहैया कराते रहेl शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गयाlउनके बलिदान , त्याग तपस्या के लिए समाज सदा उनका ऋणी रहेगा lउनका परलोक जाना केवल गायत्री शिक्षा निकेतन परिवार ही नहीं बल्कि समाज के हर सहृदय व्यक्ति के लिए अपूरणीय क्षति है l शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए समाज उनका सदा ऋणी रहेगा l उनका व्यक्तित्व ,जीवन चरित्र समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत हैl उनका आदर्श अनंत काल तक उनके चाहने वालों के हृदय में अछुन्न रहेगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, रिटायर जज इंद्रासंन यादव, कांग्रेस नेता राज किशोर यादव, विजय यादव, वेदानंद झा, अधिवक्ता ओम प्रकाश, जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, बिरेंद्र यादव, राम बचन सिंह, मनमोहन सिंह, श्रीनिवास यादव, एस एन यादव, अंबुज कुमार, सतीश शर्मा, जगदीश मंडल, राम स्वरूप सिंह, निरंजन मिश्रा, अनिल तिवारी, अर्जुन कुमार, संजय कुमार, अजय शर्मा, अरुण पाठक, बैजू यादव, बिनोद उपाध्याय, एस बी सिंह, रामशीष यादव पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा आदि उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *