जमशेदपुर (संवाददाता ):- बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान स्थित सत्य नारायण राशन दुकान के पास कैरेज कॉलोनी में रहने वाले मनोज दास के पीठ पर सटाकर गुरुवार की शाम गोली मारी गयी. मिस फायर होने के कारण मनोज दास बाल-बाल बच गया. घटना के बाद मामला बर्मामाइंस थाने तक पहुंचा. उसके बाद घटना की जांच में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
बॉबी पॉल पर कराया मामला दर्ज
घटना के संबंध में मनोज दास का कहना है कि बॉबी पाल अपने एक साथी के साथ शाम 7.30 बजे राशन की दुकान के पास आया हुआ था. इस बीच बॉबी ने उसके पीठ पर हथियार सटाकर गोली मारी, लेकिन गोली चली नहीं. बॉबी और उसका साथी कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी उसे भी नहीं है. घटना के संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली फायर करने का मामला दर्ज कराया गया है.
बर्मामाइंस थाना प्रभारी ने बताया की लगता है कि दोनों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद होगा. आरोपी के बारे में मनोज नहीं बता रहा है कि वह कहां का रहने वाला है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मामले में कितनी सच्चाई है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)