

सरायकेला खरसावां:- गम्हरिया प्रखंड के जायकन पंचायत क्षेत्र में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पंचायत क्षेत्र निवासी 75 वर्षीय दिव्यांग अर्जुन महतो जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण एवं वृद्ध होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता साथ हि सरकार की कई महत्वकाक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शिविर में ऑन स्पॉट ही दिव्यांग अर्जुन महतो को उपायुक्त महोदय के द्वारा पेंशन योजना से जोड़ा गया दिया गया जिससे वह काफी खुश हो गए , उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। उन्होंने इस आयोजन को लेकर प्रशासन व सरकार का आभार जताया। इस दौरान उपायुक्त महोदय द्वारा अन्य 60 लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति दी गयी।

ज्ञात हो कि, जिले के सभी प्रखंडों में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहां ऑन स्पॉट लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है। विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया जा रहा है।

Reporter @ News Bharat 20