पोटका (संवाददाता ):-पोटका प्रखंड के नारदा पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया । इस दौरान लाभ लेने के लिए काफी संख्या मे लोगों की भीड़ रही । यहां ग्रामीणों की ओर से प्रशासन की ओर से परिसंपत्ति का वितरण किया गया । मौके पर कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार के प्रतिनिधि के रूप में मनोरंजन सरदार एवं भूवनेश्वर सरदार, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ इम्तियाज अहमद ,मुखिया चंका सरदार, ग्राम प्रधान बुधेश्वर सरदार, के हाथों कंबल, पेंशन स्वीकृति पत्र, महिलाओं के बीच फूलो झानो आशीर्वाद योजना का दस दस हजार का चेक,मनरेगा जाबकार्ड सहित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । इस अवसर पर बीईईओ अनिता सिन्हा, बीसीओ अरूण कुमार सिन्हा, पशु पालन पदाधिकारी सह एमओ डा.अशोक कुमार, बीएओ जगदीश प्रसाद, तापस त्रिपाठी, मनोहर सरदार, ईश्वरलाल सरदार, ग्राम प्रधान चानाराम सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)