

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिदो-कान्हो मैदान के निकट रहनेवाले विजय कुमार (32) ने बुधवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग विजय को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे हुये थे. यहां पर जांच के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आर्थिक तंगी के कारण था तनाव में
विजय के बारे में पुलिस का कहना है कि वह कई दिनों से तनाव में रह रहा था. वह फल की दुकान भी चलाता था, लेकिन आर्थिक तंगी उसे घेरे हुये थी. बागबेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

Reporter @ News Bharat 20