

आदित्यपुर ( अभय कुमार मिश्रा ):- आज आदित्यपुर युवा कॉंग्रेस और नैशनल काँग्रेस वर्कर कमेटी के अध्यक्ष आदर्श कुमार और युवा नेता विष्णु कुमार कि अध्यक्षता में पेट्रोल और गैस के दाम में अन्धाधुन्ध बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया इस मौके पर सूरज पांडे, प्रेम, अमन कुमार ,विशाल ,रजनीश, उदित,सुजीत, राकेश और बहुत संख्या में आम लोगों की उपस्थिति हुई.

