करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय थाना क्षेत्र के लडुई गाँव के एक युवक की दिल्ली में विद्युत के करंट लगने से मौत हो गई । घटना शनिवार की सुबह की बतायी गयी जहाँ करगहर थाना क्षेत्र के लडू़ई निवासी सुरेश शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा की मौत विद्युत करंट से हो गयी । बताया गया कि सुरेश शर्मा का पुत्र अजय शर्मा दिल्ली में एक निजी कम्पनी में कार्य करता था जहां वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही किराये के मकान में रहता था। वहीं बिजली बोर्ड में लगे तार को ठीक कर रहा था कि विद्युत स्पर्श से करंट ने उसे चपेट में ले लिया जहां उसकी मौत हो गयी। मौत के खबर पाते ही परिवार में शोक की लहर उमड़ पड़ी। वहीं दिल्ली से मृतक के शव रविवार को लडुई गांव में पहुँचा तो परिजनो का रो – रो कर बुरा हाल हो गया । बताया जाता है कि अजय शर्मा अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई था । जिसकी दो बेटे और एक बेटी भी है । वहीं मौत के खबर सुनकर कर आम लोगों व जनप्रतिनिधियों ने मृतक के घर पहुँचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार राय द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजन को 3000 रुपया दिया गया । मृतक के शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव लडुई में की गई ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)