सरायकेला :- सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत लंका टोला में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आकर एक युवक बुरी तरह झुलस गया, जिले आनन- फानन में ईलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के अवसर पर पंडाल में साउंड सिस्टम लगाया गया था, विसर्जन के बाद सोमवार सुबह युवक साउंड सिस्टम खोल रहा था इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट के नीचे लगे ट्रम्पेड खोलने के क्रम में युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। बता दें कि मृत युवक का नाम सुदामा शर्मा बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई है। तत्काल इसकी जानकारी आरआईटी थाना पुलिस को दे दी गई है । जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा तत्काल युवक को टीएमएच भिजवाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
।
Reporter @ News Bharat 20