जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल का एक विशेष गोष्ठी गायत्री ज्ञान मंदिर , भालुबासा में संपन्न हुआ । इस गोष्ठी में मुख्य रूप से मार्च और अप्रैल माह में होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ । आगामी 21 मार्च को संध्या समय चैत्र नवरात्र का संकल्प एवं 30 मार्च को सुबह 7 बजे पूर्णाहुति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी परिजन मिलजुलकर जमशेदपुर के अलग-अलग पांच केंद्रों पर संपन्न करेंगे । 31 मार्च को श्रीरामनवमी बिसर्जन जुलूस के अवसर पर नशामुक्ति सह पियाऊ सेवा शिविर लगाया जाएगा । दिनांक 4 – 5 अप्रैल को कोडरमा में होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में टाटानगर से युवा भाई – बहनों के प्रतिनिधि जाएंगे । जहां शांतिकुंज हरिद्वार से आदरणीय सेफाली पंड्या बहन जी का आगमन हो रहा है ।
1 अप्रैल को टाटानगर उपजोन का बैठक सरायकेला में होना है, जिसमें पूर्वी जोन के प्रभारी श्री वीरेंद्र तिवारी जी तथा श्री त्रिलोचन साहू जी आएंगे। जहाँ पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला – खरसावां जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं का गोष्ठी संपन्न होगा । जिसमें तीनो जिले के युवा प्रकोष्ठ और प्रज्ञा महिला मंडल के प्रतिनिधि भाग लेंगे । आगामी 16 अप्रैल को गायत्री परिवार का नवयुग दल अपना 52 वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक में लगाएगा । उसके उपरांत 23 अप्रैल को संध्या समय दोमुहानी सोनारी में प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुग दल के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से भव्य विराट दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा । इस गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्वी सिंहभूम जिला के युवा प्रतिनिधि श्री प्रशांत कालिंदी और रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा ने किया इस अवसर पर नवयुग दल के युवा साथियों के साथ-साथ जिला महिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी , शशि प्रभा वर्मा , रेखा शर्मा, कमलेश ठाकुर , चिंतामणि देवी , शकुंतला साल के अलावा प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक संतोष कुमार राय भी मौजूद रहे ।