जमशेदपुर । कदमा टोल रोड स्थित खरकई पुल से आज सुबह एक युवक ने छलांग लगा दी। घटना के समय कई लोगों ने उसे देखा भी था, लेकिन तबतक युवक कूद चुका था. घटना के बाद पुलिस पहुंची और युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद मौके से बरामद बाइक के माध्यम से पुलिस युवक के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
घटना की भनक मिलते ही टोल रोड के कर्मचारी पुल पर पहुंचे थे और आदित्यपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची. समाचार लिखे जाने तक युवक की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा भी लोग करने लगे हैं.
Reporter @ News Bharat 20