जिला परिषद चेयरमैन सोनाराम बोदरा ने डाक बंगला के निर्माण का किया शिलान्यास, पहुंचे तमाम जिला परिषद सदस्य

Spread the love

गम्हरिया (अभय कुमार मिश्रा):– सरायकेला जिले में ग्रामीण विभाग एवं जिला परिषद के सौजन्य से तमाम प्रखंडों में डाक बंगला बनाने का निर्माण किया जाना है जिसकी शुरुआत जिले के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रखंड गम्हरिया से शुरू की गई है प्रखंड परिसर में डाक बंगला बनाए जाने से लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। जहां यह पहला मौका है कि स्थानीय में इस बात को लेकर एक गजब का माहौल है लोगों ने बताया कि सर्किट हाउस की व्यवस्था भी कुछ खास गिने-चुने अतिथियों के लिए किया जाता था लेकिन प्रखंड परिसर में डाक बंगला बनने से आम से लेकर खास सभी लोग इसका उपयोग कर पाएंगे वहीं पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए जिला परिषद चेयरमैन सोनाराम बोदरा ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड जैसे क्षेत्र में डाक बंगला बनते ही जिला परिषद एवं ग्रामीण विभाग को राजस्व की प्राप्ति तो होगी ही तथा पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा जो अपने आप में अभूतपूर्व है बीते कई सालों से जिला परिषद का कार्यकाल रहा है लेकिन इस तरह का पहल किसी सरकार के द्वारा नहीं किया गया था झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थित जिला परिषद सदस्यों का भी पूरे मामले को लेकर काफी ज्यादा समर्थन देखा गया जन समर्थन एवं जनप्रतिनिधि समर्थन का मिलाजुला असर पूरे शिलान्यास कार्यक्रम में देखा गया जहां पहली बार शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम में नारियल को पुरोहित के द्वारा बनवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *