दावथ (रोहतास) :- जिला परिषद पद के प्रत्याशी रिंकी देवी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए भारी मतों से जिला परिषद सदस्य बनाने का आशीर्वाद मांगा।
दावथ भाग 1 से जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी रिंकी देवी ने लोगों को आश्वासन दिया की क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आई है।क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए सदैव काम करती रहूंगी।क्षेत्र के जनता जनार्दन की हर समस्याओं को अपना मानकर सभी लोगों के सहयोग से पूरे प्रखंड क्षेत्र की दशा और दिशा सुधार करूंगी।मौके पर विकास पटेल, सहित कई लोग थे।