जमशेदपुर (संवाददाता ):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्वाधीनता के अमृतमहोत्सव के अवसर पर ज्ञात-अज्ञात हुतात्माओं के दस दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने 8 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जमशेदपुर महानगर के लगभग 20 स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों से मिल कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके संघर्षों और उनके जीवन गाथा के बारे में जानकारी प्राप्त की।अ.भा.वि.प झारखंड के प्रदेश सह-मंत्री बापन घोष ने कहा आज़ादी के अमृतमहोत्सव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ऐसे सभी गुमनाम बलिदानियों कोदेशवासियों के सामने लाने का प्रयास है। जिनका नाम आज इतिहास के पन्नों से लुप्त है।इस कार्यक्रम में बापन घोष, महानगर सह मंत्री सोनू साह, कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी,पार्थो पात्रो, प्रबल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)