बिक्रमगंज (रोहतास):- स्थानीय शहर के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज के कक्षा नवम के छात्र व छात्राओं को बिक्रमगंज एएसडीएम दिलीप कुमार ने सिखाएं सफलता के गुर । इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण सिंह ने कहा कि उक्त विद्यालय को स्थानीय अनुमंडल के एएसडीएम दिलीप कुमार के द्वारा गोद ली गई है । जिस दौरान सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत एएसडीएम ने कक्षा नवम के छात्र – छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ टिप्स दिए । जब इस संदर्भ में एएसडीएम श्री कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कुछ समय निकालकर छात्र-छात्राओं को कुछ सिखाने के लिए सफलता के मार्ग को प्रशस्त करने हेतु आ जाया करता हूं । बच्चों के लिए कुछ कीमती समय निकालकर उनसे रूबरू होते हुए विषय वस्तु से संबंधित कुछ जानकारी शेयर कर देता हूं । इस दौरान एएसडीएम ने छात्र- छात्राओं को जीव विज्ञान से संबंधित इकोसिस्टम व बायोडायवर्सिटी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की । साथ ही साथ उस दौरान छात्र – छात्राओं ने भी एएसडीएम श्री कुमार से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य है कि हम अपने अनुमंडल क्षेत्र के सभी छात्र – छात्राओं को आगे बढ़ाएं । तब जाकर हमारे देश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में आने वाले भविष्य के कर्णधार छात्र – छात्राओं के नाम अंकित होगा । उस दौरान छात्र असगर कुरैशी , आलोक कुमार , इरफान अंसारी , प्रियांशु कुमार , छात्रा अनामिका, नेहा , प्रिया , अंशु ने भी बिक्रमगंज एएसडीएम से विषय वस्तु से संबंधित कुछ जानकारी हासिल की । तो वहीं दूसरी ओर विद्यालय के प्रांगण में एएसडीएम ने एनसीसी के कैडरों की परेड का भी जायजा लिया । और साथ ही साथ उन्होंने सभी कैडरों को भी कुछ जानकारी दी । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण सिंह , उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश , स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार , बीएम कुश कुमार , शिक्षक रंजन कुमार , अनिल सिंह , अरविंद सिंह , कृष्णा सिंह , सुनील कुमार दुबे , शिक्षिका मंजू देवी , अपर्णा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका और छात्र – छात्रा उपस्थित हुए ।