जमशेदपुर (संवाददाता ) :- कदमा-सोनारी लिंक रोड पर आज शाम एक पल्सर बाइक के खंभे से टकरा जाने के कारण उसपर सवार दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर सोनारी पुलिस पहुंची थी और दोनों छात्रों को टीएमएच लेकर गयी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.केरला पब्लिक स्कूल के छात्र थे दोनों दोनों छात्रों की पहचान सोनारी के खुंटाडीह के रहने वाले प्रसेनजीत गांगुली (16) और कदमा रामजनमनगर के रहने वाले विशाल गोप (16) के रूप में हुई है. विशाल गोप का शव करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था. बाइक से गिरने के बाद वह रगड़ाकर दूर चला गया था. जबकि प्रसेनजीत बिजली खंभा के पास ही पड़ा हुआ था. घटना के बाद परिवार के लोग भी पहुंचे थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)