जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी राकेश तिवारी ने भाजपा विधायक श्री सी पी सिंह के द्वारा आज विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के ऊपर की गई ओक्षि टिप्पणी के संदर्भ में कहा की ऐसी ओक्षि और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करके भारतीय जनता पार्टी इस राज्य में दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं जनता सब अपनी आंखों से देख रहे हैं उन्होंने कहा की स्वास्थ मंत्री के ऊपर उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी की है इससे लगता है यह भारतीय जनता पार्टी के लोग मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं धर्म की राजनीति ओक्षि बातें करके अपने पार्टी को पुनर्जीवित और उसके अस्तित्व को बचाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि श्री सी पी सिंह अपनी ओछी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा इनके खिलाफ कई ऐसे मामले हैं जिसको कांग्रेस पार्टी उजागर करेगी और जनता के बीच ले जाएगी उसके लिए वे तैयार रहें विदित हो कि श्री तिवारी दिल्ली प्रवास पर है साथ ही उन्होंने कहा टेंपो चालक का नेता हो ना अपने आप में गर्व की बात है वह भी इसी समाज के अंग है और हमारी पार्टी गरीब दीन दुखियों किसान मजदूरों की आवाज को बुलंद करने वाली पार्टी है हम केवल धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने का काम नहीं करते आज करोना काल में झारखंड सरकार ने सीमित संसाधनों के कुशल प्रबंधन से इस भयावह महामारी से लोगों की जान बचाई जिसकी सराहना पूरे राज्य की जनता करती है उसको सीपी सिंह जैसे लोग पचा नहीं पा रहे हैं
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)