कोचस (रोहतास):- रविवार की रात से ही कुहासे ने आसमान को घेर रखा जो सोमवार के दिन मे साढ़े ग्यारह बजे तक सुबह तक जारी रहा। बाद मे मरियूल सी पीली धूप निकली लेकिन ठंडी हवा ठंड को बढ़ाने के लिए काफी थी। वही प्रखंड क्षेत्र के लोगो ने कहा की ठंड इतनी बढ़ गई है की जमीन पर बैठने तथा पैर रखने की इच्छा नहीं हो पा रही है। आखिरकार दिसंबर माह मे घने कोहरे ने दस्तखत दे ही दिया। रोड के किनारे झोपड़ी में अपना आशियाना बना कर रह रहे निस्सहाय गरीब तबको के लोग ठंड के मारे रोड किनारे रहने पर मजबूर है। लोगो ने प्रखंड के अधिकारियो पर आरोप लगाया कि नगर पंचायत मे अलाव की व्यवस्था की गई है ना गरीबों के लिए ठंड कपड़ो की व्यवस्था भी की गई है। वहीं कोचस बक्सर रोड स्थित पावर ग्रिड के समीप बसे अति पिछड़ा के लोगो ने बताया बढ़ती ठंड से हमारे बच्चे ठिठुर रहे हैं हम लोगों को खाने-पीने के अनाज की व्यवस्था करने असमर्थ पड़े रहते है तो गर्मी वाली कपड़े लाने के लिए हमारे पास पैसा कहा से हो जाएगा। कोहरे की सघनता इतनी थी कि 50 फीट दूर की वस्तुएं भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही थी। वही सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथ स्टेशन बस स्टैंड दुकान के चबूतरो पर पर रात बिताने वाले लोगों को हुई। गांव के लोगों ने ठंड से बचने के लिए ,स्वेटर ,मफलर, टोपी, जूता तथा अलाव से लैस रहे। वही सभी बाइक चालकों ने ठंड के मारे रोड चिनार अपना बाइक खड़ा कर अलाव तापते नजर आए। कितने लोग तो ठंडी लगने की बात कह क्लिक में जाकर दवा लेते भी नजर आए।