चाईबासा:- जिला नियोजनालय चाईबासा के तत्वाधान में सरकारी आई०टी०आई० (ITI) चाईबासा में महिन्द्रा प्राइड क्लास की ओर से 07 दिवसीय ( दिनांक -02.03.2022 से 08.02.2022 तक ) निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं। बैच में कुल 24 छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पर्सनालिटी मैनेजमेंट , सॉफ्ट स्किल, लाईफ स्किल, इन्टरव्यू समेत व्यक्तित्व विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा बैच दिनांक 09.03.2022 से प्रारंभ होगा । जिसमें अब तक लगभग 15 छात्र- छात्राओं द्वारा उक्त प्रशिक्षण हेतु निबंधन किया गया है। जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार के द्वारा बताया गया कि इच्छुक छात्र – छात्राऐं जो 12th पास कर चुके है, वे जिला नियोजनालय चाईबासा से संपर्क कर निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त सकते है।
Reporter @ News Bharat 20