जमशेदपुर (संवाददाता ) :- परसुडीह थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 163, 164, 167 और बूथ नंबर 168 में वोटिंग के दौरान व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुये परसुडीह पुलिस ने 2 नामजद समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला विभागीय अधिकारी सनखू सोरेन के बयान पर दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी करनडीह चौक के रहने वाले डेविड मासी, परसुडीह गोलपहाड़ी के रहने वाले बबलु सिंह और अज्ञात 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बूथ के सामने ही लगा दिया था टेंपो
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि 27 मई को वोटिंग का काम चल रहा था. इस बीच ही दोपहर 12.30 बजे आरोपियों ने ठीक बूथ के सामने से टेंपो खड़ी कर दी थी. इस कारण से वहां पर वोटिंग करने आये लोगों को व्यवधान होने लगा था. इस दौरान लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मामला दर्ज किया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)