जमशेदपुर : बर्मामाइंस में दुर्गा पूजा मैदान के पास शनिवार की दोपहर ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकराने व गिरकर पोल से टकराने से एक टिस्कोकर्मी की मौत हो गयी है. मृतका का नाम गीतेश्वर प्रसाद बताया जा रहा है. उनकी उम्र करीब 55 वर्ष के लगभग बतायी गयी है. गीतेश्वर प्रसाद सिक्योरिटी फ्लैट बर्मामाइंस के रहने वाले थे. वे टाटा स्टील कर्मचारी थे. जानकारी के मुताविक घर से साकची जाने के लिए अपने बाइक से निकाले थे. बताया जा रहा है कि वे हेलमेट पहने थे और लौटने के क्रम में वे आगे चल रहे टेलर के पीछे-पीछे आ रहे थे. अचानक ट्रेलर चालक द्वारा जोर से ब्रेक मारने से बेड का हिस्सा उनके चेहरे से टकराया और गिरते समय उनके सर का पिछला हिस्सा पोल से टकराया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर समेत फरार हो गया. जख्मी गीतेश्वर प्रसाद को एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.