“रोहतास मिनी मैराथन”का आयोजन 8 मार्च को होगा

Spread the love

रोहतास (संवाददाता ):- राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, रोहतास और रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में “रोहतास मिनी मैराथन”का आयोजन 8 मार्च को होगा यह निर्णय जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया बैठक में जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने कहा की इस दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु “रोहतास मिनी मैराथन” का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश की महिलाओं की प्रेरणा स्रोत और राज्य की आन बान शान श्रेयसी सिंह को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रित किया जाएगा। इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस “रोहतास मिनी मैराथन “के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को और सशक्तिकरण हेतु बल दिया जाए। इस बारे में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि यह मैराथन 8 मार्च को होगा जो नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार से आरंभ होकर न्यू स्टेडियम फजलगंज में समाप्त होगा। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन का तकनीकी सहयोग भी लिया जाएगा जिसके लिए उक्त बैठक में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अंपायर शम्स तौहीद भी इस बैठक में मौजूद थे! बैठक में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा बिहार एथलेटिक एसोसिएशन के तकनीकी पदाधिकारी नीरज कुमार ने भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए l उक्त बैठक में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, रानू कुमार सिंह, नीरज कुमार उपस्थित थे। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने आगे बताया कि यह मिनी मैराथन महिलाओं के साथ साथ पुरुषों के लिए भी होगा जिसमें पुरुष वर्ग के एथलीट भी हिस्सा लेंगे इस कार्यक्रम को के आयोजन से संबंधित तैयारियों के लिए अगली बैठक फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी जिसमें अन्य खेल प्रेमियों प्रशासकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धावकों को हिस्सा लेने संबंधित जानकारी अगली बैठक के पश्चात दी जाएगी कि कैसे उनको इस मिनी मैराथन में हिस्सा लेने हेतु पंजीयन कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *