

दावथ /रोहतास ( चारोधाम मिश्रा):- गरीबों-शोषितों-वंचितों के मसीहा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद जी को लिखें जा रहें। आजादी पत्र (चिठ्ठी) मुहीम को आगे बढ़ाते हुए छात्रराजदरोहतास के द्वारा दावथ प्रखण्ड के युवा साथियों एवं आमजनों से मिलकर उनसे पत्र लिखवाया गया।इस कार्यक्रम में छात्र राजद रोहतास के अध्यक्ष सत्यजीत राज, प्रदेश सचिव प्रकाश कुमार, चंदन यादव, ओम प्रकाश कुमार ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

