

जमशेदपुर (अभय मिश्रा ):- शोभा सहाय ट्रस्ट की ओर से एनआडीई पल्स पोलियो अभियान की पहली खुराक 31/01/2021 से लेकर 02/02/2021 तक चलाया गया जिसमे रहरगोड़ा, गोविंदपुर, जेम्को, स्टार टॉकीज ,बारीडीह, टीनप्लेट ,गोलमुरी, साकची , एमजीएम अस्पताल,शीतला मंदिर ,कदमा अन्य स्थानों पर शोभा सहाय ट्रस्ट के द्वारा कैंप लगाया गया जिसमे 4,800 से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो पिलाया गया! इस कार्यक्रम में शोभा सहाय ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया ।

