संझौली में बिधायक ने ग्रामीण जनता से किया सीधा जनसंवाद

Spread the love

संझौली/रोहतास (मनोज कुमार):-संझौली प्रखंड क्षेत्र के शिव सरोवर संझौली के तट पर लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल स्मारक के प्रांगण में, भाकपा माले के प्रखंड सचिव रवि शंकर राम के नेतृत्व में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने आए काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कामरेड अरुण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपको संविधान के अनुसार अपने बात रखने की पूरी आजादी है , चाहे राशन की समस्या हो, प्रधानमंत्री आवास की समस्या हो, वृद्धावस्था पेंशन की समस्या हो, भूमि संबंधी समस्या हो , सारी समस्याओं का निदान आप प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, कृषि कार्यालय, शिक्षा कार्यालय में आकर निपटारा करें , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी ,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से मिलकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखें और निदान करने की संपर्क करे , अगर कोई भी अधिकारी आपकी समस्या को सुनने से इनकार करता है तो आप स्वत: हमसे मिले और अपनी समस्या को बताएं। जनसंवाद कार्यक्रम में सुसाड़ी निवासी योगेंद्र पांडे ने पिछले दो पखवाड़े पहले अपने खलिहान में जले , चार बीघे धान के बोझ को लेकर मुआवजे के लिए विधायक से गुहार लगाया , वही बाजितपुर गांव के समीप काम नदी में बने करोड़ो रुपए की लागत से बने पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ बनाने के लिए भी सामूहिक रूप से आवेदन सहित ढाई दर्जन लोगों ने अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया। उक्त कार्यक्रम में धनजी पासवान , ठेगू पासवान , रंजीत पासवान , अंबिका चंद्रवंशी , शिव बिहारी सिंह , नंद कुमार यादव , पूर्व प्रमुख पवन सिंह, राजेंद्र प्रसाद राम , विनोद सिंह, ददन सिंह, राजेंद्र प्रसाद राम , विनोद सिंह , बदन सिंह, डा.बीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *