जमशेदपुर । सिदगोड़ा बाबुडीह में दहेज लेकर नहीं आने पर ससुराल के सदस्यों पर मारपीट करने और घर से निकाल देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रियंका देवी ने थाने में लिखित शिकायत की है. घटना थाने तक पहुंचने पर सबसे पहले पुलिस ने महिला को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है. यहां पर महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंची हुई है.
घटना के बारे मं प्रियंका देवी का कहना है कि पति और ससुराल के सदस्य पति की दूसरी शादी करवाने की धमकी कई माह से दे रहे हैं. प्रियंका के घर में पिता नहीं हैं. सिर्फ मां ही है. उसका कहना है कि 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी और परिवार के सदस्य पिछले साढ़े पांच साल से प्रताड़ित कर रहे हैं. उसने पति पुष्कर चौधरी के बारे में बताया वह टाटा स्टील कंपनी में ठेका मजदूरी करता है. ससुराल वालों ने उसे सारे जेवरात ले लिए हैं और अब घर से निकाल देने की भी धमकी दे रहे हैं.
Reporter @ News Bharat 20