

जमशेदपुर: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य का घेराव किया।कॉलेज सचिव कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि इतिहास,राजनीति विज्ञान और हिंदी जनरल सेमेस्टर-6 के विद्यार्थियों को डीएसई की जगह जीई का सिलेबस पढा़ दिया गया और परीक्षा से 12 घंटे पहले विद्यार्थियों को बताया जाता है कि आपका सिलेबस चेंज हो चुका है और विद्यार्थियों को हिदायत दी जाती है कि आप कॉपी को भरिए और आपको पास कर दिया जाएगा। एआईडीएसओ ने कॉलेज के माध्यम से विश्वविद्यालय को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी छात्र छात्राओं का रिजल्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो संगठन विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाधित होगा जिसके जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में महानगर कार्यालय सचिव शुभम कुमार झा,नितेश,श्याम,राजन,निकिता,पूजा,निवेदिता, सुबोध,अभिनय पूर्ति सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Reporter @ News Bharat 20