जमशेदपुर: सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व में ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों की स्वास्थ्य जाँच की गई जिनमें कान के लिए डॉ प्रकाश राय,दाँत के लिए डॉ सुजीत कुमार,एलेक्टरोहोमियोपैथ एवं एस आर एल के लैब टेक्नीशियन डॉ नीरज ने सभी का ब्लड, सुगर,थाइराइड, एवं किडनी की जांच की गई,तत्पश्चात संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़ें डॉ नीरज का जन्मदिन भी उन बुजुर्गों के बीच मनाई गई एवं उन्हें भोजन कराया गया।डॉ नीरज ने बताया कि इससे अच्छा जन्मदिन कोई और नही हो सकता जिसमे हमे कई बुजुर्गों का माता पिता के रूप में हमे आशीर्वाद मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी का साथ और दिशा निर्देश मिला।
मौके पर लोक आलोक न्यूज़ के चैनल हेड अभिषेक गौतम,खुशबु कुमारी,डॉ नीरज,डॉ प्रकाश,डॉ सुजीत,उमेश,संतोष सहित संगठन के कई लोग शामिल रहे।
Reporter @ News Bharat 20