

जमशेदपुर : जुगसलाई के गद्दी मोहल्ला में फिरोज आरिफ गद्दी के घर से चोरों ने टीवी की चोरी कर ली है. इसके अलावा उनके घर से नकदी की भी चोरी की गई है. घटना के बाद मामला जुगसलाई थाने तक भी पहुंची है और पुलिस सीसीटीवी से चोरों का सुराग खोज रही है.

शादी समारोह में गया था परिवार
फिरोज का कहना है कि रविवार को उनके घर के परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए हुए थे. दिन के 3 बजे वे घर से निकले थे और सुबह 4 बजे लौटे. इसके बाद देखा कि कमरे खुला हुआ है और भीतर के सामान भी बिखरे हुए हैं. जांच में पाया कि घर से नकदी और टीवी की चोरी हो गई है. बताया जा रहा है कि फिरोज सिर्फ घर के दरवाजे पर कुंडी लगाकर ही चले गए थे. मकान पर ताला लगाना भुल गए थे.

Reporter @ News Bharat 20