

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- सोमवार को ग्राम सुरहुरिया प्रखंड सूर्यपुरा में कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा जलवायु अनुकूल खेती कार्यक्रम के तहत सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम को वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा उपस्थित सभी कृषकों से पूछताछ कर गांव में भ्रमण कर एवं रंगोली द्वारा गांव का नक्शा बनाकर किया गया । यह कार्यक्रम वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, औरंगाबाद डॉक्टर नित्यानंद कुमार के दिशा निर्देश में ग्रामीणों के समक्ष कराया गया । उन्होंने सभी को यह बताया कि सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन वर्तमान में गांव से जुड़ी हर जानकारियां इकट्ठा करने का सबसे सटीक और बेहतरीन तरीका है। इस तरीके से गांव के सभी संसाधनों, वहां की खेती, वहां के मौसम इत्यादि की जानकारी इकट्ठा की जाती है और सरकारों को यह दिया जाता है ताकि गांव की भलाई हेतु अच्छे से कार्यक्रम बनाए जा सकें। इस कार्यक्रम को संकलित करने हेतु बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मीडिया टीम इंजीनियर शालिग्राम , संदीप कुमार, नवल किशोर के दिशा निर्देश पर वीडियोग्राफी एवं ड्रोन फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान रोहतास आर के जलज ने ग्रामीणों के समक्ष जलवायु अनुकूल खेती कार्यक्रम के तहत लगाए हुए गेहूं, चना , सरसों , मसूर इत्यादि फसलों की जानकारी दी । मौके पर उपस्थित उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने आगे आने वाले गरमा मौसम में इसी कार्यक्रम के तहत मूंग एवं उड़द की खेती हेतु कृषकों को जानकारी दी । ग्रामीणों में भिखारी राय , वीरेंद्र सिंह , रत्नेश कुमार सिंह, दिनेश्वर राय , राम अवतार , रोमन राय , कृष्ण बिहारी राय , सुनील राय , सत्यदेव राय, सुजीत राय ,विवेक राय , सोनू कुमार , सौरभ कुमार इत्यादि सहित 50 ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया । वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं संस्कृति, प्रियंका कुमारी, आफरीन परवीन ,नेहा, निभा, अतुल सौरभ इत्यादि ने रंगोली द्वारा ग्रामीणों गांव का नक्शा बनाकर एवं किसानों से बातचीत कर पूरे गांव का जानकारी प्राप्त किया ।

