किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में 3 विभिन्न प्रखंडों के 115 महिला एवं पुरुष कृषको ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की खेती का अवलोकन किया । सासाराम, चेनारी एवं नासरीगंज प्रखंड के किसानों ने रविवार को प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया । सभी किसानो को जलवायु अनुकूल खेती अंतर्गत लगे हुए मक्का, चना, मसूर, सरसों, गेहूं इत्यादि फसलो की जानकारी दी गई । किसानों ने आलू , सरसों एवं आलू मक्का की मिश्रित खेती को देखा । उन्होंने प्रक्षेत्र में लगाए हुए 15 विभिन्न गेहूं के प्रभेदों का अवलोकन किया । कार्यक्रम में उपस्थित वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जीरो टिलेज बीज बुवाई तकनीक, अंतर्वर्ती फसल प्रणाली, रेज्ड बेड फसल बुवाई इत्यादि तकनीक अपनाने की जरूरत है ।उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने जलवायु अनुकूल उन्नत प्रभेदो का हमेशा चुनाव करें । प्रवीण पटेल कार्यक्रम सहायक ने सभी किसानों को प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया । कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही अन्य गतिविधियों जैसे मशरूम स्पान उत्पादन, मशरूम उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, समेकित कृषि पालन इकाई इत्यादि के बारे में भी सभी किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । तीनों प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि तकनीकी प्रबंधक अजय कुमार सिंह, राहुल कुमार, मुनमुन मांझी, विकास गांधी, अजय शंकर तिवारी इत्यादि सहित कृषि विज्ञान केंद्र के राकेश कुमार भी मौजूद थे । कृषको में सासाराम प्रखंड से मुनेश सिंह, ललन राम, हेमंती देवी, मनोज कुमार सिंह, सोनू कुमार, चेनारी प्रखंड से प्रमोद कुमार, जयप्रकाश सिंह, धनंजय कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र शाह, इंदिरा देवी, मालती देवी, राजू कुमार शर्मा, अनिल कुमार सन्यासी व नासरीगंज प्रखंड से दीनदयाल विनोद सिंह, राजेश सिंह, जन्नती देवी ,सुशीला देवी, प्रमिला देवी इत्यादि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *