जमशेदपुर (संवाददाता ):- जमशेदपुर की जानी मानी विज्ञापन एजेंसी व्हील्स, न्यूजपेपरऔर प्रिंट मीडिया दोनों में अव्वल है. व्हील्स कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो झारखंड की गीनी चुनी आईएनएस पंजीकृत कंपनीयो में से एक है. व्हील्स जमशेदपुर की सबसे बडी कंपनी है. उनके होर्डिंग पूरे झारखंड में फैले हुए हैं. इस कंपनी का बहुत ऊंचा नाम है क्योंकि इस कंपनी का सब काम आचार नीति(ethics) के साथ होता है. इस कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों भी पूरी ईमानदारी से अपने काम का निर्वाह करते हैं. जहां कंही भी कभी किसी को जरूरत पड़ती है तो उसे भी पूरा करते हैं. व्हील्स विज्ञापन कंपनी अपना सामाजिक उत्तरदायित्व को भी पूरा करती है. इसी के तहत व्हील्स कंपनी ने फैसला किया है वह जरूरत मंद लोंगों को फ्लेक्स फ्री में बांटेंगी।
जब बहुत तेज बारिश होती है तो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के घरों में पानी टपकने लगता है और उनका जीना दूभर हो जाता है. ना तो गरीब बेचारा घर में रह सकता है और ना ही बारिश की वजह से बाहर जा सकता है. उस समय उसे जरूरत होती है तिरपाल की. बेचारा गरीब व्यक्ति अपना पेट पाले या तिरपाल खरीदे,जो इतना महंगा होता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए पहियों का विज्ञापन कंपनी गरीबों को फ्लेक्स में मुफ़्त जो की तिरपाल से भी बेहतर होता है, नि: शुल्क में देगी. व्हील्स विज्ञापन कंपनी फ्लेक्स फ्री में देकर गरीबों की मदद करने की पहल करके अपने सामाजिक दायित्व निभाने की कोशिश कर रही है.फ्री में फ्लेक्स बिष्टुपुरी स्थित व्हील्स के कार्यालय में और साकची स्थित सुपरसेंटर में उप्लब्ध है। जरूरतमंद व्यक्ति इस फोन न 7209006960 पर संपर्क कर सकते हैं.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)