कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली है। कुछ माह पहले थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर ममरेजपुर गांव से भारी मात्रा मे ट्रक पर लदे शराब को जप्त किया था। उसी आरोप मे फरार चल रहे है एक अभियुक्त को प्रशासन ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया है। प्रभारी ने बताया आरोपी चंदन कुमार राम ग्राम ममरेजपुर का निवासी है। प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने उसके घर पर ही धर दबोचा। प्रशासन के द्वारा मामले की छानबीन कर तथा आरोपी से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)