मंत्री बन्ना गुप्ता के पॉकेट संस्था वाले नहीं चाहते कि जुबली पार्क खुले : शशि मिश्रा

Spread the love

जमशेदपुर:-  नागरिक सुविधा मंच झारखंड की संयोजक श्री शशि कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के समर्थन में जो तथाकथित पॉकेट की संस्था के बैनर तले यह बताने का प्रयास हो रहा है की आने वाली तीसरी लहर के कारण जुबली पार्क को नहीं खोलना चाहिए

माननीय मंत्री के इशारे पर बोलने वाले बड़बोली नेता को लगता है वास्तविकता का ज्ञान नहीं है
पूरे राज्य में मॉल खुला उससे करोना नही फैलेगा ???
पूरे राज्य में मार्केट खुला उससे करोना नहीं फैलेगा ??
पूरे राज्य में हाट बाजार खुला उससे करोना नहीं फैलेगा ??

पूरे राज्य में रेस्टोरेंट्स ,मॉल होटल, रात 11 बजे तक खुला उससे कोरोना नहीं फैलेगा ??

जमशेदपुर छोड़कर पूरे राज्य के पार्क खुल गए उससे कोरोना नहीं फैलेगा ??

स्कूल ,कॉलेज खुल गए उससे करोना नहीं फैलेगा ??

पूरे राज्य के सिनेमा हाल खुल गए उससे करोना नहीं फैलेगा ??

पूरे राज्य के क्लब एवं बार खुल गए उससे करोना नहीं फैलेगा ??

केवल जमशेदपुर के जुबली पार्क खोलने से ही तीसरे लहर का करोना इस शहर में आ जाएगा ?????

यह कथन है माननीय मंत्री जी का एवं उनके चेलो का

मैं उनको यह बताना चाहता हूं कि नागरिक सुविधा मंच तीसरी लहर के प्रति सतर्क है और हमेशा रहेगा जब भी तीसरे लहर की आशंका हो जुबली पार्क खुले या बंद करें जिला प्रशासन या सरकार इस पर निर्णय ले सकती है एवं मानवहित मे अधिकार है कहीं भी हम लोग बाधक नहीं बनेंगे।

लेकिन सवाल यह होता है क्या पूरा हिंदुस्तान का पार्क जुबली पार्क से अलग है ?

क्या पूरे भारत के नियम कानून से जमशेदपुर का कानून अलग है ?

क्या तीसरी लहर का आगमन होगा तो क्या नागरिक सुविधा मंच जुबली पार्क बंद करने का विरोध करेगा ?

सवाल यह उठता है क्या बन्ना गुप्ता जी के लोग पहले से ज्योतिष गणना के माहिर खिलाड़ी है जो पोथी पत्रा लेकर बैठ गए हैं ?

हम लोग बार-बार कहते थे कि बन्ना गुप्ता के कारण जुबली पार्क बंद है ?
वह असली चेहरा अब सामने लोगों को प्रकट हो गया कि यह नहीं चाहते हैं कि आम लोगों के लिये जुबली पार्क खुले ?

पहली बात तो नागरिक सुविधा मंच जुबली पार्क खुले जो बंद है यह सवाल तो रखा है लेकिन बन्ना गुप्ता के समर्थकों को यह भूल गए हम लोग सड़क खुलवाने की मांग कर रहे हैं।
जो सड़क नही खुले और श्री बन्ना गुप्ता बाधक बना हुआ है ?
जिस सड़क से 80 वर्ष से यातायात का आवागमन का साधन था उस सड़क को खुलवाने की बात कर रहे अगर हमारी मांग को ध्यान से जाने होते तो इस तरह की बेतुकी सवाल यह बेतुकी बातें नहीं करते इसी से समझ में आता है कि यह सरकार किस प्रकार चल रही है ?
जो अभी तक के समझ ही नहीं पा रही थी कि आखिर हम कौन सा डिमांड कौन सी मांग कर रहे हैं बन्ना समर्थकों की सेना को जो बन्ना गुप्ता जी के इशारे पर बोल रहे हैं वह स्पष्ट करें कि सड़क खुलेगा या नहीं ??????
इसका जवाब हमें चाहिए जहां तक बात है तो हम लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात को रखेंगे और अपनी बात जनता के सामने में रखने का प्रयास करेंगे और जनता का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा कुछ लोग कारपोरेट घराने की इसारे पर अगर काम करना चाहते तो उनको और उनकी राजनीति पर दया आती है हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और श्री बन्ना गुप्ता जी के भी दरवाजे जाएंगे उनसे अपनी बात रखेंगे।।शशि कुमार मिश्रा
संयोजक नागरिक सुविधा मंच झारखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *