बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा के ब्राह्मणकुंडी पंचायत के बड़ाकुलिया गांव में हरिनाम संकीर्तन के पहले दिन शामिल हुये विधायक समीर कुमार मोहंती ने भगवान राधा कृष्णो को प्रणाम कर विधानसभबासी के लिए सुख शांति ओर समृद्धि को कामनाएं की।मौके पर झामुमो नेता रासबिहारी साव,सुमित माईती,आशीष गिरी,मुन्ना होता,जितेंद्र ओझा,जादूपति राणा,कमल दत्त,हिमांगशु सोम,पूर्ण घोष,मानिक सोम,अशोक सेन,पिंटू दत्त,जूना सोम,राजेंद्र भद्र,मुक्लेश कुमार,अमित कुईला उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)