जमशेदपुर (संवाददाता ):-आजसू पार्टी की बैठक आज दिनांक 6 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को सिदगोड़ा अवध टावर में हुई , बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कियाया जबकि संचालन राजेश चौधरी ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंन्त्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी मण्डल अध्यक्षो और सभी इकाई के लोगो को एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल करना होगा , क्योकि वर्तमान सरकार ने पिछडो के साथ अन्याय कर रही है कि उस अन्याय और पिछडो के शोषण के खिलाफ आगामी 11 सितंबर को नए ऊर्जा के साथ स्वर्गीय जगदेव बाबू के शहादत दिबस के रूप में उलगुलान कर राज्य में पिछडो वंचितों शोषितों के लिये संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा ,और इसके तैयारी कमेटी का गठन कर सभी को विभागों का बंटवारा कर उनके दायित्वों के साथ कार्य करना होगा साथ ही सभी को जागरूक कर कार्यक्रम स्थल को सफल बनाना उधेश्य होना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रविशंकर मौर्या, चन्द्रेगुप्त सिंह, स्वप्न कुमार सिंह, सागेन हांसदा , अशोक पांडेय, अशोक मण्डल, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, हेमन्त पाठक, अरूप मल्लीक, देवाशीष चौधरी, उमाशंकर सिंह, विनय सिंह, चंदन सिंह, नवीन महतो, प्राणकृष्ण महतो, मनोज मुखी, परवीन प्रसाद, क्रांति सिंह, साहेब बागति, सुबास लोहार, समेत अन्य मौजूद रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)