आदित्यपुर:सरायकेला जिला के अंतर्गत आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित सभागार में मिशन मोदी अगेन पीएम का एकदिवसीय कार्यशाला राम गोपाल काका के बैनर तले की गई.मिशन मोदी का उद्देश्य नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार, अनुशासित बनकर उनके राष्ट्रहित के कार्यों को जनजन तक पहुंचाना.
बता दे आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर स्थित सभागार में मिशन मोदी अगेन पीएम का एकदिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल उर्फ काका ने कहा कि मिशन मोदी का मूलमंत्र प्रत्येक दिन एक घंटे मोदी बनकर कार्य करना है और खुद को मोदी समझकर उनके जैसा काम करना है.लेकिन यह कार्य कठिन है.
मिशन मोदी सभागार में 200 कार्यकर्ता हुए शामिल.मोदी बनने के लिए संगठन से जुड़कर संगठित होना होगा.हमें हर गांव में 11 व्यक्ति को मिशन मोदी का मोदी बनाना है तभी मोदी जी के कार्यों की उपलब्धि घर घर पहुंचेगी.कार्यशाला की अध्यक्षता व संचालन मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने किया.सभागार में मिशन मोदी के करीब 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)